'अग्निपथ' को लेकर सुपौल में बवालः अक्रोशित युवाओं ने ट्रेन में लगाई आग, मौके पर मची अफरा-तफरी
Friday, Jun 17, 2022-11:20 AM (IST)

सुपौलः बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। इसी बीच सुपौल सदर बाजार में युवाओं ने अग्निपथ का विरोध करते हुए सड़क जाम और प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने ट्रेन में भी आग लगा दी।

अक्रोशित छात्रों ने सदर बाजार के लोहिया नगर चौक ढाला के समीप सड़क पर आगजनी करते हुए जमकर बवाल काटा। इस दौरान युवाओं ने ट्रेन को रोककर उसमें आग भी लगा दी। इतना ही नहीं शहर के विभिन्न भागों में तोड़फोड़ भी की गई, जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्यां में वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। प्रदर्शन के कारण बाजार में करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। हालांकि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर डीएम कौशल कुमार, एसपी डी अमरकेश सहित स्थानीय एसडीओ, डीएसपी और तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंच गए।

पुलिस ने नाराज छात्रों को खदेड़कर भगाया, जिसके बाद ट्रेन में लगी आग को दो दमकल की गाड़ियों की मदद से बुझाया गया। प्रशासन की टीम ने बाजार घूमकर प्रदर्शनकारियों को तितर बितर किया। मौके पर मौजूद डीएम कौशल कुमार ने बताया की सभी प्रदर्शनकारियों की पहचान कर ली गई है। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।