बिहार विधानसभा में 'The Kashmir Files' को लेकर हंगामा, विपक्षी विधायकों ने फाड़े फिल्म के टिकट
Monday, Mar 28, 2022-01:17 PM (IST)

पटनाः 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर बिहार विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी विधायकों ने विधान सभा के सदस्यों को फिल्म दिखाने का विरोध किया और कहा कि यह नफरत फैलाने की साजिश है। हम इसको पूरा नहीं होने देंगे। देश में मुसलमानों को निशाने पर लाने की साजिश है। विपक्ष ने कहा कि इतिहास में कभी नहीं हुआ कि कोई फिल्म का टिकट बांटा गया तो, इस से साजिश की बु आती है। इस दौरान सभी विपक्षी विधायकों ने टिकट को फाड़ दिया।
दरअसल, आज शाम बिहार विधानमंडल के सदस्यों को फिल्म कश्मीर फाइल्स दिखाई जाएगी। लेकिन राजद विधायको ने फिल्म देखने से मना कर दिया है। राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि बिहार के बेरोजगारी और पर फिल्म बननी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर हमले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद डीजीपी को बर्खास्त कर देना चाहिए क्योंकि जब यहां सीएम सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा।