तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा, डिप्टी सीएम बोलते रहे..BJP ने उठा ली कुर्सी

Wednesday, Jul 12, 2023-02:33 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सदन के अंदर भाजपा विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल, तेजस्वी यादव जब ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़े सवाल का जवाब देने खड़े हुए तो भाजपा सदस्यों ने विरोध किया। भाजपा सदस्य वेल में पहुंचकर तेजस्वी यादव को पोस्टर दिखाने लगे।

PunjabKesari

गुरुवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित
भाजपा के विधायक तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। जिसके बाद स्पीकर ने वेल में पोस्टर लहरा रहे भाजपा सदस्यों से पोस्टर लेने का आदेश दिया। इसके बाद भाजपा की तरफ से नीरज बबलू ने कुर्सी उठा ली, जिस पर स्पीकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि आप पूर्व में सरकार के मंत्री रहे हैं, अगर ऐसा आचरण करेंगे तो हमें कार्रवाई करने पर बाध्य होना पड़ेगा। वहीं, हंगामा बढ़ते देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया। आदान से बाहर आए मंत्री तेजप्रताप यादव और मंत्री श्रवण कुमार ने इसका विरोध किया।

PunjabKesari

सिन्हा ने तेजस्वी के इस्तीफे का उठाया मुद्दा
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सदन में फिर से तेजस्वी के इस्तीफे का मुद्दा उठाया। विजय सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलेरेंस पर देश सीएम नीतीश कुमार का दीवाना था, लेकिन आज वो मौन क्यों हैं?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static