Genetic Muscular Dystrophy से ग्रसित 75 बच्चों के बैंक खाते में दिए गए 6-6 लाख रुपए

9/28/2022 12:56:20 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेनेटिक मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (एमडी) बीमारी से ग्रसित 75 बच्चों के बैंक खाते में 6-6 लाख रुपए एकमुश्त सहायता राशि प्रदान की।

PunjabKesari

नीतीश कुमार ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के तहत जेनेटिक मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की बीमारी से ग्रसित 75 बच्चों के खाते में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से राशि का अंतरण किया। इसके माध्यम से प्रति लाभार्थी को 6-6 लाख रुपए की एकमुश्त सहायता राशि प्रदान की गई। इसके बाद समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के जरिए विभाग के अद्यतन कार्यों एवं उपलब्धियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

अपर मुख्य सचिव ने दी ये जानकारी 
अपर मुख्य सचिव ने राज्य में कोविड 19 और डेंगू की अद्यतन स्थिति तथा शिशु मृत्यु दर में आई गिरावट के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने जिला अस्पतालों में जीविका दीदियों द्वारा की जा रही भोजन की व्यवस्था, अस्पतालों में मानव संसाधन, आधारभूत संरचना, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की अद्यतन स्थिति तथा विभाग की आगे की कार्य योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

PunjabKesari

वहीं प्रत्यय अमृत ने बताया कि 26 सितंबर 2022 को नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हेल्थ केयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री एवं पब्लिक हेल्थ केयर फैसिलिटी रजिस्ट्री वर्ग में बिहार को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static