Rohtas News: 42 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, बाइक और मोबाइल भी जब्त
Monday, Sep 08, 2025-10:07 AM (IST)

Rohtas Crime News: बिहार में रोहतास जिले की पुलिस ने शिवसागर थाना क्षेत्र से 42 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने रविवार को बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी की कुछ तस्कर उत्तरप्रदेश से बाईक से हेरोइन की खेप लेकर आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ)एवं जिला पुलिस की टीम ने त्वरित कारर्वाई करते हुए शिवसागर थाना क्षेत्र से 42 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर बारह पत्थर निवासी विशाल कुमार और रितिक कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि बरामद हीरोइन की कीमत 4.5 लाख रूपये है। गिरफ्तार तस्करों के पास से दो मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद की गयी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है और उनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की संपत्ति की भी जांच की जाएगी और उसकी जप्ती की भी कारर्वाई होगी।