Rohini Acharya News: 36 करोड़ की संपत्ति, सिंगापुर में आलीशान जीवन—जानें रोहिणी-समरेश की लाइफस्टोरी
Monday, Nov 17, 2025-08:44 PM (IST)
Rohini Acharya News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी की करारी हार के बाद लालू यादव के परिवार में मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। हालात इतने बिगड़ गए कि राबड़ी आवास में 'चप्पलकांड' जैसा विवादास्पद घटनाक्रम भी सामने आया। इसी बीच लालू प्रसाद यादव की दूसरी बड़ी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट करते हुए ऐलान किया कि वह परिवार से दूरी बना रही हैं और सक्रिय राजनीति से भी किनारा कर रही हैं।उनके इस फैसले के बाद ना सिर्फ राजनीति गलियारों में चर्चा बढ़ी है, बल्कि लोगों में उनके पति समरेश सिंह के बारे में जानने की उत्सुकता भी काफी बढ़ गई है।
कौन हैं रोहिणी आचार्य?
सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी आचार्य वही बेटी हैं जिन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट की थी। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई बार राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय देती रही हैं। 2024 में उन्होंने सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से हार का सामना करना पड़ा।
क्या करते हैं रोहिणी के पति समरेश सिंह?
रोहिणी आचार्य की शादी साल 2002 में समरेश सिंह से हुई थी। समरेश, पूर्व आयकर विभाग के अधिकारी रणविजय सिंह के बेटे हैं, जो लालू यादव के कॉलेज के दोस्त भी रहे हैं।
- समरेश सिंह की प्रोफाइल बेहद मजबूत मानी जाती है:
- पेशा: निवेश बैंकर / इन्वेस्टमेंट मैनेजिंग डायरेक्टर
- लोकेशन: सिंगापुर
- कंपनी: Evercore (Mergers & Acquisitions Division)
- इससे पहले Standard Chartered Bank में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत रहे।
शिक्षा:
- BA Economics – Delhi University
- MA Economics/Finance – Delhi School of Economics
- MBA (Finance) – INSEAD Business School
शादी के बाद दोनों अमेरिका में रहे और बाद में सिंगापुर शिफ्ट हो गए। वह अपनी तीन संतानों—अनन्या, आदित्य और अरिहंत—के साथ सिंगापुर में ही सेटल हैं।
रोहिणी और समरेश की कुल संपत्ति कितनी है?
2024 लोकसभा चुनाव के हलफनामे में रोहिणी ने खुलासा किया था कि दोनों मिलाकर लगभग 36 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।
लालू यादव का बड़ा परिवार
लालू यादव और राबड़ी देवी के कुल नौ बच्चे हैं: मीसा भारती, रोहिणी आचार्य, चंदा यादव, राजलक्ष्मी यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, अनुष्का यादव, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव।
चुनावी हार के बाद क्यों भड़का विवाद?
इस बार बिहार चुनाव में आरजेडी को बड़ा झटका लगा। 140 सीटों पर लड़ने के बावजूद पार्टी सिर्फ 25 सीटें ही जीत पाई। वहीं एनडीए ने 202 सीटें अपने नाम कर भारी जीत दर्ज की। यही हार परिवार में मतभेद बढ़ने की वजह बनी।
हार के बाद रोहिणी ने तेजस्वी यादव के बेहद करीबी संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद परिवार की अंदरूनी खटपट खुलकर सामने आ गई।उनके "परिवार से दूरी" और "राजनीति छोड़ने" वाले पोस्ट ने लालू यादव परिवार में मचे बवाल को और हवा दे दी है।

