Bihar Crime News: गया में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कार्यालय में डकैती, शोर मचाने पर लुटेरों ने 3 लोगों को मारी गोली

Thursday, Oct 03, 2024-11:28 AM (IST)

गया: बिहार में अपराध चरम पर है। रोजाना हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला गया जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कार्यालय से लाखों रुपए लूट लिए और शोर मचाने पर तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया।

अपराधियों ने की दनादन फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि खंजाहापुर मोहल्ला में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में पांच की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी घुस आए। इस दौरान अपराधियों ने दनादन फायरिंग की, जिससे तीन लोग घायल हो गए। इसके बाद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। तीन लोगों को गोली लगी है, जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है। घटना को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static