दरभंगा में दिनदहाड़े अमेजन कंपनी के कैशियर की हत्या,12 लाख रुपए लूट फरार हुए अपराधी
Thursday, Mar 31, 2022-01:03 PM (IST)

दरभंगाः बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन बेखौफ अपराधी लूट की बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला दरभंगा जिले का है, जहां अपराधी बुधवार दोपहर अमेजन कंपनी के एक खजांची की हत्या कर 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के लहेरियासराय थानाक्षेत्र के सैदनगर इलाके की है। सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी कृष्णनन्दन सिंह ने बताया में अमेजन कंपनी के खजांची जटाशंकर सिंह जब बैंक में उक्त धनराशि जमा करने जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मारी और वे उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, जटाशंकर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल अस्पताल भेजने के साथ पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।