4 जून के बाद नीतीश फिर मारेंगे पलटी?...तेजस्वी बोले- राजद कार्यकर्ता अब उन्हें स्वीकार करने के पक्ष में नहीं

5/30/2024 11:17:03 AM

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चार जून को लोकसभा चुनाव का नतीजा घोषित होने के बाद यदि फिर एक बार पलटी मारते हैं तो राजद कार्यकर्ता उन्हें स्वीकार करने के पक्ष में नहीं है। 

"अब कोई भी नीतीश को दोबारा स्वीकार करने के पक्ष में नहीं"
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक बार फिर दोहराया कि कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार जून को लोकसभा चुनाव का नतीजा घोषित होने के बाद पिछड़ी जाति की अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने और अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं। इसपर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि क्या नीतीश कुमार फिर से पलटी मारेंगे, तब यादव ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और मतदाता चाचा जी (नीतीश) को एक और मौका देने को तैयार नहीं हैं। अब कोई भी उन्हें दोबारा स्वीकार करने के पक्ष में नहीं है। राजद नेता ने इस मुद्दे पर अपना व्यक्तिगत विचार प्रकट करने से इनकार किया और कहा कि फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह सच है कि सभी लोग स्थिरता के पक्षधर हैं।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने सबसे पहले वर्ष 2013 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ 17 वर्ष पुराना नाता तोड़ कर राजद के साथ हाथ मिला लिया था, लेकिन बाद में 2017 में वह फिर से भाजपा के पाले में लौट आए। अगस्त 2022 में वह फिर से भाजपा से अलग हो गए और राजद से हाथ मिलाकर उन्होंने महागठबंधन की सरकार बना लिया, लेकिन इसी साल जनवरी में वह वापस भाजपा के साथ आ गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static