बेटे तेजस्वी के साथ पटना लौटे RJD सुप्रीमो लालू यादव, बिहार वासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं

Sunday, Nov 19, 2023-06:12 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): लोक आस्था के महापर्व का आज तीसरा दिन है और आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना लौटे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज संध्या का अर्घ्य दिया जाएगा और छठी मैया बिहार वासियों को आशीर्वाद दें कि वह तरक्की करें और आगे बढ़ें। 

वहीं वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत ने जिस तरह से चैंपियन स्टाइल में पिछले सारे मैच जीते हैं। इस तरह चैंपियन स्टाइल में भारत वर्ल्ड कप भी जीत जाएगी। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा छठ पर्व राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पर्व बन चुका है और छठ के मौके पर हम लोग परहेज करते हैं साफ सफाई का पूरा ख्याल रखते हैं और हम छठ के मौके पर कामना करते हैं की छठी मैया बिहार को उन्नति और तरक्की दें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static