तमिलनाडु रेल हादसे पर बोले राजद सांसद मनोज झा- 'सत्ता में कोई भी हो, लोगों की जानमाल का नुकसान सही नहीं'
Saturday, Oct 12, 2024-02:31 PM (IST)
दिल्ली/पटना: तमिलनाडु में शुक्रवार को मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (12578) एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। वहीं, इस ट्रेन हादसे पर सियासी बवाल शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल(राजद) ने ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछे हैं।
'सत्ता में कोई भी हो, लोगों की जानमाल का नुकसान सही नहीं'
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि यह बहुत गंभीर होता जा रहा है। एक तरफ हम वंदे भारत ट्रेन के दाम देख रहे हैं और दूसरी तरफ हम रेलवे सुरक्षा को देख रहे हैं। पिछले बजट में कवच का प्रावधान और इस बजट में इसकी चर्चा देखिए। अगर आपने एक सिस्टम विकसित करने के बारे में सोचा है, तो अब तक कितने कदम उठाए गए हैं? सत्ता में कोई भी हो, लोगों की जानमाल का नुकसान सही नहीं है। हम प्रधानमंत्री से इसे लेकर सवाल पूछते हैं।
12 से 13 डिब्बे पटरी से उतरे
बता दें कि तमिलनाडु के पोन्नेरी-कावरापेट्टई रेलवे स्टेशनों के बीच चेन्नई-गुडूर रेलखंड पर ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की पीछे से एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। इस हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई, जबकि 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना उस वक्त हुई, जब एक्सप्रेस ट्रेन पोन्नेरी स्टेशन से गुजर रही थी। ट्रेन के लूप लाइन में एंट्री करते ही चालक दल को जोरदार झटका लगा। इसके बाद उसी लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टक्कर हो गई।