“लो दे दिया विधानसभा से इस्तीफा” - बिहार चुनाव से पहले RJD के एक और विधायक ने छोड़ी पार्टी
Friday, Oct 10, 2025-07:57 PM (IST)

Bihar Election 2025:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले Political Switching का सिलसिला तेज हो गया है। गुरुवार को RJD के दो विधायकों भारत बिंद और संगीता कुमारी के इस्तीफे के बाद अब शुक्रवार को पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है।
राजद विधायक और बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा — “लो दे दिया विधानसभा से इस्तीफा।”
बिहार की राजनीति में बढ़ा हलचल
राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा गर्म है कि चेतन आनंद जल्द ही JDU (Janata Dal United) का दामन थाम सकते हैं। यह कदम विधानसभा चुनाव से पहले RJD के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है। चेतन आनंद ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही राजद से अलग होकर नीतीश कुमार की सरकार को समर्थन दिया था।
JDU से टिकट को लेकर हैं आश्वस्त
शिवहर के मौजूदा विधायक चेतन आनंद को भरोसा है कि JDU Ticket Confirm है। वे पटना में लॉबिंग के बजाय अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने आत्मविश्वास से कहा — “जब कोई चिंता ही नहीं है, तो टिकट कटने का डर क्यों?”
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि चेतन आनंद का यह कदम JDU कैंप को मजबूत करेगा और आने वाले दिनों में पार्टी के समीकरण बदल सकते हैं।
शिवहर में आनंद मोहन परिवार का दबदबा कायम
शिवहर की राजनीति में आनंद मोहन परिवार का दबदबा किसी से छिपा नहीं है। साल 1995 से लेकर अब तक इस परिवार की राजनीतिक पकड़ कायम है। कहा जाता है कि आनंद मोहन किसी भी पार्टी से अपनी पसंद के उम्मीदवार को टिकट दिलाने की क्षमता रखते हैं। यही कारण है कि चेतन आनंद का RJD से इस्तीफा राजनीतिक हलकों में बड़ा संकेत माना जा रहा है।
एक ओर Santosh Kushwaha जैसे JDU नेता RJD में शामिल हो रहे हैं, तो दूसरी ओर RJD के मौजूदा विधायक पार्टी से नाता तोड़ रहे हैं।
राजनीति के इस flip season में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की एकजुटता पर सवाल उठ रहे हैं।