Bihar News: चुनाव में हार को लेकर RJD की समीक्षा बैठक शुरु, लालू-राबड़ी व मीसा भी मौजूद

Monday, Nov 17, 2025-03:02 PM (IST)

Tejashwi High Level Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result 2025) में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, चुनाव में खराब प्रदर्शन के लिए RJD अब महामंथन करने जा रही है। RJD की हार को सेकर समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। बैठक मे तेजस्वी के साथ -साथ  लालू-राबड़ी व मीसा भी शामिल हुए है।

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की करारी हार तथा पार्टी के महज 25 सीटों पर सिमट जाने के बाद लालू परिवार की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं और अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को किडनी दान करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से नाता तोड़ने के साथ राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। रोहिणी आचार्य ने एक चौंकाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।' रोहिणी की सोशल मीडिया पोस्ट लालू प्रसाद यादव के राजद परिवार में कथित मतभेदों की ओर इशारा करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static