Bihar Election Result 2025: "हार में विषाद नहीं, जीत में अहंकार नहीं", चुनावी नतीजे पर RJD की प्रतिक्रिया

Saturday, Nov 15, 2025-02:26 PM (IST)

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद RJD की प्रतिक्रिया सामने आई है। राजद (RJD) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, जनसेवा एक अनवरत प्रक्रिया है, एक अंतहीन यात्रा है! इसमें उतार चढ़ाव आना तय है।

"राष्ट्रीय जनता दल गरीबों की पार्टी है, गरीबों के बीच रहते....."

राजद (RJD) ने आगे लिखा , "हार में विषाद नहीं, जीत में अहंकार नहीं! राष्ट्रीय जनता दल गरीबों की पार्टी है, गरीबों के बीच रहते हुए उनकी आवाज़ को बुलंद करते रहेगी!" बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सीट संख्या 75 से घटकर 25 हो गई। कांग्रेस ने 61 सीट पर चुनाव लड़ा, जिनमें से उसे केवल छह सीट पर जीत मिली, जो उसे पिछली बार मिली 19 सीट से काफी कम हैं।

गौरतलब हो कि बिहार में  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की शानदार जीत हासिल की। इसके दो मुख्य घटक दलों - भाजपा और जदयू - ने 101-101 सीट पर लगभग 85 प्रतिशत का ‘स्ट्राइक रेट' हासिल किया। इस गठबंधन ने ‘200 पार' की जीत हासिल की और तीन-चौथाई बहुमत हासिल किया, जिसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।  बिहार चुनाव में 'एक्स फैक्टर' कही जा रही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (जेएसपी) बुरी तरह हार गई। जेएसपी के उम्मीदवार तीन सीट को छोड़कर बाकी सभी पर मैदान में थे। पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार द्वारा गठित यह पार्टी, बेरोजगारी, पलायन और उद्योगों की कमी जैसे ज्वलंत मुद्दों को ज़ोरदार तरीके से उठाने और ज़ोरदार प्रचार के बावजूद, अपने पक्ष में वोट जुटाने में नाकाम रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static