Bihar Election 2025: "RJD-कांग्रेस की होगी करारी हार", सासाराम में बोले अमित शाह- NDA के ‘पांच पांडव' एकजुट होकर लड़ रहे चुनाव

Sunday, Nov 09, 2025-03:56 PM (IST)

Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कहा कि पहले चरण के मतदान से स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD)-कांग्रेस गठबंधन को इस चुनाव में “करारी हार,” का सामना करना पड़ेगा। बिहार के सासाराम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “पहले चरण के मतदान से जनता का मूड साफ दिखाई दे रहा है। राजद और कांग्रेस की हार तय है। बिहार की जनता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ है और राजग की जीत तय है।”

राजग के पास ‘पांच पांडव' हैं, जो एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे- Amit Shah

गृह मंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने हाल ही में घुसपैठियों की रक्षा के लिए यात्रा निकाली थी। उन्होंने घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बना लिया है। वे बिहार को ‘इन्फिल्ट्रेटर कॉरिडोर' बनाना चाहते हैं, जबकि मोदी जी इसे ‘इंडस्ट्रियल कॉरिडोर' बनाने का प्रयास कर रहे हैं।” गृह मंत्री ने कहा कि राजग अगले पांच वर्ष में बिहार को एक विकसित राज्य बनाएगा। उन्होंने कहा, “राजग के पास ‘पांच पांडव' हैं, जो एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं। मोदी जी ने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त किया और राज्य में विकास का नया दौर शुरू किया।” उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) शासनकाल में देश आतंकवादी घटनाओं से जूझ रहा था, लेकिन मोदी सरकार ने आतंकवाद पर कठोर प्रहार किया। उन्होंने कहा, “बाबर ने 550 साल पहले राम मंदिर को ध्वस्त किया था और कांग्रेस ने दशकों तक उस मुद्दे को लटकाए रखा। मगर मोदी जी के नेतृत्व में 2024 में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ। अब सीतामढ़ी में सीता माता मंदिर का निर्माण भी हो रहा है, जो ढाई साल में पूरा होगा।”

कांग्रेस ने हमेशा दलितों के साथ अन्याय किया- Amit Shah

दलित नेता बाबू जगजीवन राम का उल्लेख करते हुए अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री बन सकते थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें रोका। कांग्रेस ने हमेशा दलितों के साथ अन्याय किया है।” राजद पर तीखा प्रहार करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव झूठ फैला रहे हैं कि जीविका दीदी पहल के तहत महिलाओं के खातों में डाले गए 10,000 रुपए वापस लिए जाएंगे। उन्होंने कहा, “लालू यादव को समझ लेना चाहिए कि उनकी तीन पीढ़ियां भी यह राशि वापस नहीं ले सकतीं।” शाह ने कहा कि विकास केवल नारों से नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व से संभव हुआ है। उन्होंने दावा किया, “बिहार में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, सड़क और पुल परियोजनाएं जारी हैं। राजग सरकार में पारदर्शिता है- न कोई घोटाला, न भ्रष्टाचार। पिछले 11 वर्ष के राजग शासनकाल और 20 वर्ष के नीतीश कुमार के कार्यकाल में एक भी घोटाला नहीं हुआ।” शाह ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद विपक्ष एक बार फिर चुनाव आयोग पर आरोप लगाएगा। उन्होंने कहा कि “14 नवंबर को नतीजे आने के बाद वे कहेंगे कि ईवीएम खराब है या फिर चुनाव आयोग पक्षपाती है।”उन्होंने कांग्रेस और राजद के नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा, “लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री। लेकिन बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि मोदी जी और नीतीश जी के हाथों को मज़बूत बनाएगी, ताकि इटली तक झटका महसूस हो।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static