RJD नेता सुरेंद्र यादव ने भारतीय सेना को लेकर दिया बेतुका बयान, अग्निवीरों का किया अपमान
2/23/2023 6:53:07 PM

कटिहारः नीतीश सरकार में सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव ने भारतीय सेना का लेकर बेतुका बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हिजड़ों की फौज हैं।
कटिहार-"भारतीय सेना हिजड़ों की फौज" आरजेडी कोटे से बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव का सुनिए बेतुका बयान। #RJD #BJP #JDU #surendrayadav pic.twitter.com/W91GgLdMhP
— Punjab Kesari- Bihar/Jharkhand (@biharjkesari) February 23, 2023
"4 साल के अग्निवीर वाले लोग बहाल हुए, लेकिन उनकी ट्रेनिंग पूरी नहीं हुई"
दरअसल, मंत्री सुरेन्द्र यादव आरजेडी कोटे से बिहार के सहकारिता मंत्री हैं। उन्होंने अग्निवीर योजना की निंदा करते हुए कहा कि आज से ठीक आने वाले साढ़े आठ साल के बाद देश का नाम हिजड़ों की फौज में आएगा। ये मैं बोलता हूं। साढ़े आठ साल के बाद जितनी पुरानी-पुरानी सेना हैं। वो सब रिटायर कर दिए जाएंगे। साथ ही कहा कि ये जो 4 साल की अग्निवीर वाले लोग बहाल हुए हैं, उनकी ट्रेनिंग पूरी नहीं हुई हैं।
कोई डीरेल आदमी ही दे सकता है सेना पर अनाप-शनाप बयानः भाजपा
वहीं सहकारिता विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री ने देश की रक्षा में तैनात फ़ौज और अग्निवीरों को अपमान जनक शब्द से संबोधित किया जिसके बाद बिहार की सियासत तेज हो गई। तमाम राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई, बीजेपी नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने कहा सेना पर अनाप-शनाप बयान कोई डीरेल आदमी ही दे सकता है। आरजेडी नेताओं की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और होर लगा हुआ है कि कौन विवादित बयान देगा। पिछले कुछ महीनो से विवादित बयान का सिलसिला चल रहा है कंपटीशन हो रहा हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भारत ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में झंडा उतारे जाने के प्रयास पर ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया

लखनऊ में मिले कोरोना के 4 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 12...अलीगंज में सबसे ज्यादा केस

भ्रष्टाचार के आरोपी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को अविलंब बर्खास्त करें नीतीश: सुशील मोदी

आज का पंचांग- 20 मार्च, 2023