तेजस्वी यादव का बड़ा बयान- आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल किए जाने के मुद्दे पर RJD ने खटखटाया SC का दरवाजा
Saturday, Aug 31, 2024-10:14 AM (IST)
पटना:बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल किए जाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की जल्द ही सुनवाई होगी, और पार्टी अपनी बात अदालत में मजबूती से रखेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले की सुनवाई की तारीख भी तय हो गई है।
"आरक्षण को लेकर होगा 1 सितंबर को राज्यव्यापी धरने का आयोजन"
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 1 सितंबर को आरजेडी द्वारा आरक्षण को नवमी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर पूरे राज्य में धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "हम खुद राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में धरने पर बैठेंगे, और यह धरना पूरे राज्य में आयोजित किया जाएगा।" तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के पास केंद्र में सबसे ज्यादा ताकत होने के बावजूद आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।
तेजस्वी यादव का भाजपा पर कटाक्ष
असम विधानसभा में जुम्मा की नमाज के लिए दो घंटे दिए जाने के फैसले को रद्द किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "यह भाजपा का तरीका है, नफरत फैलाना और मुसलमान भाइयों को टारगेट करना। कभी नमाज ब्रेक करवाना, कभी वक्फ बोर्ड को लाना। लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि देश की आजादी में सभी का योगदान है, और हमारे मुसलमान भाइयों ने भी स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जब तक हम लोग हैं, तब तक उनका कोई बाल बांका नहीं कर सकता।"
तेजस्वी यादव ने भाजपा के एक मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा, "भाजपा का एक मंत्री छल-उछल कर कह रहा था कि मुसलमानों का वोटिंग अधिकार छीन लेना चाहिए। हमने उन्हें ठंडा कर दिया। तब से उन्होंने बोलना बंद कर दिया है।" वहीं बिहार के सभी जिलों में अपनी यात्रा के बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि एक से दो दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।