"लालू की दागदार छवि से RJD को लग रहा डर", BJP ने कहा- पोस्टर से फोटो हटाने से पाप नहीं धुलने वाला

Friday, Jan 17, 2025-11:01 AM (IST)

पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि भ्रष्टाचार के कई मामलों में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की दागदार छवि से अब राजद को डर लगने लगा है।

मंगल पांडेय ने गुरुवार को कहा कि लालू के जंगल राज वाली याद को बिहारी जनमानस से मिटाने की असफल कोशिश के तहत बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद ने अपने हेड क्वार्टर के मेन पोस्टर से लालू यादव की फोटो को हटा दिया है। कुछ दिन पहले तक पोस्टर पर एक तरफ तेजस्वी और दूसरी तरफ लालू की फोटो थी।

पांडेय ने कहा है कि नए पोस्टर में तेजस्वी हैं, लेकिन लालू की जगह लालटेन ने ले लिया है। यह राजद की बिहार की जनता को झांसा देने की राजनीति है, लेकिन बिहार की जनता 15 वर्षों तक के राजद शासनकाल की उन भय, दहशत और सिहरन भरी यादों को आज तक नहीं भूली है। उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव के समय भी लालू को पोस्टर से हटा दिया गया था,लेकिन राजद बेशर्मी से आज भी लालू को अपना स्वयंभू सुप्रीमो बनाए हुए हैं। दरअसल यह राजद की जंगलराज वाले दाग को धोने की नाकाम कोशिश है।

भाजपा नेता ने कहा कि राजद लाख कोशिश कर लें, बिहार के लोग 2005 के पहले की भयावह याद को आज भी नहीं भूले हैं। यह वह दौर था जब शाम के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डरते थे। नरसंहारों का अंतहीन सिलसिला, फिरौती के लिए अपहरण को उधोग का मिला दर्जा, डर के कारण डॉक्टरों, इंजीनियरों, व्यवसायियों आदि का बिहार से पलायन, अपराध की रिकाडर्तोड़ घटनाएं, जातीय उन्माद में हिंसा-प्रतिहिंसा आज भी बिहारवासियों के जेहन में ताजा है। केवल पोस्टर से लालू यादव की फोटो हटाने से राजद का पाप नहीं धुलने वाला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static