Bihar Politics: पुनर्परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी, विपक्ष का आंदोलन टांय-टांय फिस्स- भाजपा नेता

Sunday, Jan 05, 2025-11:52 AM (IST)

पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों के समर्थन में आंदोलन करने वाले विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि बीपीएससी पुनर्परीक्षा शनिवार को 22 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया और पुनर्परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।  

प्रभाकर कुमार मिश्रा ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार की राजनीति का व्यवसायीकरण करने वाले प्रशांत किशोर की चालबाजी का पर्दाफाश हो चुका है। ये बीपीएससी अभ्यर्थियों को भड़काकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे थे। किशोर की राजनीति बिहार में चलने वाली नहीं है। बिहार की राजनीति जनसेवा से चलती है, राजनीति में कारोबार की कोई जगह नहीं होती। मुनाफे के लिए राजनीति करने वाले किशोर की सियासत का अब पटाक्षेप होने वाला है।  

'बिहार की जनता के सामने प्रशांत किशोर एक्सपोज़ हो चुके'
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अनशन करने की नौटंकी करने वाले प्रशांत किशोर की नौटंकी अब ज्यादा देर नहीं चलने वाली है। रद्द हुई बीपीएससी की परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीति के आगे विपक्ष की राजनीति पूरी तरह फ्लॉप हो चुकी है। अभ्यर्थी पूरे उत्साह के साथ परीक्षा में शामिल हुए।‘फूट डालो और राज करो' की विपक्ष की राजनीति नहीं चलनेवाली। किशोर की राजनीति बिहार में पूरी तरह पिट चुकी है। बिहार की जनता के सामने प्रशांत किशोर एक्सपोज़ हो चुके है। उनका राजनीतिक खेल अब खत्म हो चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static