Bihar Politics: "नीतीश सरकार में बेरोजगार युवाओं का लाठी-डंडे से हो रहा दमन", कांग्रेस का आरोप

Tuesday, Dec 31, 2024-11:46 AM (IST)

पटना: बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार में बेरोजगार छात्र-युवाओं के साथ रोजगार न देकर लाठी-डंडों से उनका दमन किया जा रहा हैं।

'बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितता चरम पर'
मल्लिक ने सोमवार को कहा कि बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे युवा बेरोजगार रूटीन वर्क की तरह लाठी के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि लोकनायक जेपी के छात्र आंदोलन की उपज नीतीश सरकार में बेरोजगार छात्र-युवाओं के साथ रोजगार न देकर लाठी-डंडों से उनका दमन किया जा रहा हैं। बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितता चरम पर है। रोजगार सही पात्रों को नही देकर मोटे पैसों के लेन देन का बाजार चरम पर हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक हो जाना नीतीश सरकार में अब आम बात हो चुकी हैं।

'प्रशासन बच्चियों को भी पीटने में परहेज नहीं कर रहा'
कांग्रेस नेता ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार का सब्जबाग दिखलाने वाली नीतीश सरकार ऐसी घटनाओं पर रोक और जांच कराने के बदले अपनी कमियों पर पर्दा डालने की गरज से बेरोजगारों के साथ न्याय नहीं कर उन्हें लाठी से पिटवा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ बच्चियों को भी पीटने में परहेज नहीं कर रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि वे बेरोजगार बच्चों के साथ न्याय करते हुए दमनकारी नीतियों को छोड़ते हुए रोजगार देने की पहल करें। बेरोजगार युवाओं की जान से खिलबाड़ करने वाली नीतीश सरकार को आने वाले विधान सभा चुनाव में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static