''NDA की चट्टानी एकता को देखकर विपक्षी नेताओं की उड़ गई नींद'', भाजपा ने कहा- तेजस्वी की हताशा अभी और बढ़ने वाली
Wednesday, Jan 15, 2025-02:25 PM (IST)
पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मकर संक्रांति के बाद उनकी आंखें खुल जानी चाहिए।
'एनडीए में पूरी तरह वैचारिक समन्वय'
मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ऐसा माना जाता है कि मकरसंक्रांति के बाद खरमास समाप्त हो जाता है, और शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। तेजस्वी के लिए इससे बड़ा शुभ कुछ और नहीं हो सकता कि उनमें सुबुद्धि आए और डीके का डंका पीटना छोड़ दें। मकर संक्रांति के बाद तेजस्वी की कई गलतफहमियां दूर हो जानी चाहिए। मकर संक्रांति भोज ने यह साबित कर दिया है कि एनडीए गठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है। न कोई दरार है, न कहीं तकरार है। एनडीए में पूरी तरह वैचारिक समन्वय है। एनडीए की चट्टानी एकता को देखकर विपक्षी नेताओं की नींद उड़ गयी है। तेजस्वी की हताशा अभी और बढ़ने वाली है।
'तेजस्वी के अनर्गल बयानों से लोगों के बीच राजद की साख लगातार गिर रही'
मिश्रा ने कहा कि मकरसंक्रांति भोज ने पूरे देश में संदेश दे दिया है कि 2025 का चुनाव एनडीए पूरी एकजुटता से लड़ेगा। महागठबंधन का सफाया होगा और बिहार में एकबार फिर मजबूत एनडीए सरकार बनेगी। महागठबंधन की करारी हार होगी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा। तेजस्वी के अनर्गल बयानों से लोगों के बीच राजद की साख लगातार गिर रही है। 2025 में राजद की सबसे बड़ी हार होनेवाली है।