लालू परिवार में कलह का कारण बना बिहार उपचुनाव, तेजप्रताप के पत्र को विश्वसनीय नहीं मान रही RJD

Sunday, Oct 17, 2021-04:58 PM (IST)

 

पटनाः बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी से अलग हटकर एक सीट पर कांग्रेस को समर्थन करने की घोषणा कर दी। इसके बाद से राजद में हड़कंप मच गया है, हालांकि पार्टी तेजप्रताप द्वारा जारी पत्र को विश्वसनीय नहीं मानती है।

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने जानकारी देते हुए बताया कि जो पत्र जारी किया गया है, उसकी विश्वसनीयता ही नहीं है। चुनाव के समय विरोधी पार्टी के लोग इस तरह की गतिविधियां करते हैं, इसलिए इस पर कोई प्रतिक्रिया ही नहीं दी जा सकती। बता दें कि राजद नेता ने अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की है।

विज्ञप्ति में कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के अरुण कुमार को समर्थन करने की घोषणा की है। तेजप्रताप द्वारा जारी पत्र को सोशल मीडिया पर नहीं डाला गया है। वहीं कांग्रेस को समर्थन देने की बात पर लालू परिवार ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static