RJD में बगावत पर एक्शन: तेजस्वी यादव ने विधायक समेत 10 नेताओं को RJD से निकाला, सियासी हलचल तेज
Thursday, Oct 30, 2025-07:21 AM (IST)
 
            
            Bihar Election 2025 के बीच Rashtriya Janata Dal (RJD) ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाते हुए अपने 10 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी ने साफ किया है कि ये सभी नेता Anti-Party Activities में शामिल थे। इस सूची में वर्तमान विधायक फतेह बहादुर सिंह (Dehri) के अलावा दो पूर्व विधायक — मो. गुलाम जिलानी वारसी (Kanti) और मो. रियाजुल हक राजू (Gopalganj) भी शामिल हैं।
पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कसा शिकंजा
RJD प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने बयान जारी कर बताया कि सभी 10 नेताओं को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि “पार्टी अनुशासन के खिलाफ जाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
निष्कासित नेताओं में प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार (Nalanda), महासचिव अमोद कुमार मंडल (Purnia), महिला प्रकोष्ठ की महासचिव जिप्सा आनंद (Bhojpur), ई. प्रणव प्रकाश (Madhepura), विरेंद्र कुमार शर्मा (Singheshwar), राजीव रंजन उर्फ पिंकू (Bhojpur) और मो. सैयद नौसादुल नवी उर्फ पप्पू खां (Bihar Sharif) शामिल हैं।
यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है। दो दिन पहले भी RJD ने 27 नेताओं, जिनमें दो मौजूदा और पांच पूर्व विधायक शामिल थे, को निष्कासित किया था। इनमें से अधिकतर नेता टिकट न मिलने पर या बगावती तेवर अपनाने के कारण कार्रवाई की जद में आए।
भाजपा ने साधा निशाना, अमित मालवीय का तंज
RJD के भीतर चल रहे इस “सफाई अभियान” पर BJP IT Cell Chief अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर चुटकी लेते हुए लिखा —
“इस रफ्तार से तो पार्टी जल्द ही कार्यकर्ताओं और मतदाताओं दोनों से खाली हो जाएगी।”
चुनाव के बीच आंतरिक संकट से जूझती RJD
6 और 11 नवंबर को होने वाले दो चरणों के मतदान से पहले RJD के भीतर बढ़ती बगावत ने पार्टी हाईकमान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बगावत विपक्षी एकता पर असर डाल सकती है और RJD-Congress गठबंधन के लिए चुनौती बन सकती है।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            