VIDEO: ‘नफरत की जमीन पर Ram Mandir का निर्माण’: Jagdanand के बयान पर RJD ने दी सफाई
Saturday, Jan 07, 2023-02:23 PM (IST)
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ( Jagdanand Singh ) के विवादित बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ( Mrityunjay Tiwari ) ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि राम पर राजनीति की जा रही है, लेकिन इस बार आने वाले चुनाव में BJP का राम नाम सत्य होने वाला है।