VIDEO: खगङिया में नदियों का रौद्र रूप, जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर लोग
Saturday, Aug 09, 2025-04:04 PM (IST)
खगङिया: खगङिया में लगातार नदियों के जलस्तर मे वृद्धि देखी जा रही है। गंगा नदी जहां खतरे के निशान से एक मीटर उपर बह रही है। वहीं बागमती नदी भी खतरे के निशान 65 सेंटीमीटर उपर बह रही है। नदी के जलस्तर बढने से सदर प्रखंड के कई निचले इलाको में पानी धीरे धीरे फैलते जा रहा है। ऐसे में बाढ पीङतों को सबसे ज्यादा परेशानी आवागमन को लेकर हो रही है। बात सदर प्रखंड के रहीमपुर नयाटोला की करें तो चारो तरफ से पानी से घिरे होने के कारण बाढ पीडित जानवर की खिलाने बाले नाद के सहारे जानजोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर है...