बिहार में घूसकर राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, जमीन दाखिल के लिए मांगी थी 50 हजार की घूस, निगरानी विभाग ने रंगेहाथ धर दबोचा

Saturday, Jul 26, 2025-10:56 AM (IST)

Nawada News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शुक्रवार को नवादा जिले के सिरदला अंचल के राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार को 50 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि जिले के परनाडाबर थाना क्षेत्र के बनियाडीह गांव निवासी और परिवादी उमेश कुमार ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार ने उनकी जमीन का दाखिल-खारिज करने के एवज में रिश्वत की मांग की है। ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में परिवादी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया।        

सूत्रों ने बताया कि प्रथम द्दष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद कांड अंकित कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुसंधानकर्ता आदित्य राज के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त रंजीत कुमार को 50 रूपए रिश्वत लेते हुए सिरदला अंचल कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे पटना निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static