बिहार में घूसखोर महिला दरोगा और ड्राइवर गिरफ्तार, मामला खत्म करने के एवज में मांगी थी 40 हजार रिश्वत...निगरानी टीम ने रंगेहाथ दबोचा

Saturday, Jul 19, 2025-06:11 PM (IST)

Samastipur Crime News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आज समस्तीपुर जिले में महिला थाना की थानाध्यक्ष और उसके चालक को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी और परिवादी राजीव रंजन सिंह से मारपीट के एक मामले को समाप्त करने के एवज में महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने उनसे 40 हजार रुपए की मांग की थी। 

कुमार ने बताया कि महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी अपने चालक गुड्डु कुमार के सहयोग से राजीव रंजन सिंह से महिला थाना में 20 हजार रुपए रिश्वत ले रही थी तभी निगरानी टीम ने दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी टीम गिरफ्तार थानाध्यक्ष और उसके चालक को पूछताछ के लिये अपने साथ निगरानी मुख्यालय पटना लेकर जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static