भागलपुर में सेना के रिटायर्ड जवान की गोली मारकर हत्या, विवाद सुलझाने के लिए एकत्र हुए थे दो पक्ष

Friday, Apr 09, 2021-01:26 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-31 के किनारे कुछ लोगों ने सेना के सेवानिवृत्त जवान की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि इस क्षेत्र के भवानीपुर गांव में एक जमीन विवाद को सुलझाने के लिए सड़क किनारे शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को दो पक्षों के लोग एकत्र हुए थे। इस दौरान वहां किसी बात पर विवाद हो गया और गुस्साए एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के सेना से सेवानिवृत्त हुए जवान अजय कुमार यादव (40) को गोली मारकर फरार हो गए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, इस सिलसिले में मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static