बिहार B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, 96.6 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास

10/2/2020 10:13:43 AM

दरभंगाः बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 का परिणाम गुरुवार की शाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा में 96.6 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. पी. सिंह एवं भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हनुमान पांडे ने संयुक्त रुप से गुरुवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित किया।

डॉ. एस. पी. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि 22 सितंबर 2020 को बिहार के दस जिलों के 278 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई थी। करीब एक सप्ताह में परीक्षाफल का प्रकाशन करना एक रिकॉर्ड है। परीक्षा के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. अजीत कुमार सिंह ने यहां बताया कि इस परीक्षा के लिए एक लाख 22 हजार 331 अभ्यर्थियों ने निबंधन कराया था। परीक्षा में 94 हजार 676 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 91495 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि छात्रों सोनू कुमार और छात्राओं में ज्योति कुमारी टॉपर रही है।

डॉ. सिंह ने बताया कि बीएड के नियमित पाठ्यक्रम के लिए 89769 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 86670 परीक्षार्थी ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है जबकि 3099 अभ्यर्थी असफल हुए हैं। उसी तरह दूर शिक्षा पाठ्यक्रम में 4779 परीक्षार्थी में सम्मिलित हुए, जिनमें से 4714 परीक्षार्थी सफल हुए हैं जबकि 65 असफल हुए हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा शास्त्री में 128 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमें 109 ने सफलता प्राप्त की है जबकि 19 असफल हुए हैं। गौरतलब है कि संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेवारी बिहार के कुलाधिपति फागू चौहान ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static