Bihar Assembly Election 2020: बिहार में 'बहार' या तेजस्वी सरकार? फैसला कल

11/9/2020 5:14:12 PM

 

पटनाः बिहार में 'बहार' या तेजस्वी सरकार? यह कल यानी मंगलवार को नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। मतगणना शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद रुझान भी आने लगेंगे। वहीं, दोपहर तक नतीजों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने सीसीटीवी से निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सहित व्यापक इंतजाम किए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम कड़ी सुरक्षा में रखी गई हैं। साथ ही 10 नवंबर को वोटों की गिनती के लिए राज्यभर में बनाए गए कुल 55 मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि ईवीएम तथा मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए राज्यभर में केंद्रीय सशस्त्र बलों (सीएएफपी) की कुल 19 कंपनी तथा मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 59 कंपनी तैनात की गई हैं। एक कंपनी में लगभग 100 जवान होते हैं। बता दें कि राज्य में 243 विधानसभा सीटें हैं, जबकि बहुमत के लिए किसी भी दल को 122 का आंकड़ा चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static