अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबरः बलिया और वाराणसी के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन
Sunday, Nov 20, 2022-01:37 PM (IST)

छपराः अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने अग्निवीर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वाराणसी सिटी और बलिया के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसकी जानकरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार ने दी।
दरअसल, वाराणसी के छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे मैदान में अग्निवीर सेना भर्ती 6 दिसंबर तक चलेगी। इसलिए रेलवे प्रशासन ने अग्निवीर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वाराणसी सिटी और बलिया के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के संचालन से छपरा व आसपास के अभ्यर्थियों को विशेष लाभ होगा। सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार, भर्ती के लिए 12 जिलों के एक लाख 43 हजार 286 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं। जानिए किन ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
बलिया-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन संख्या न. 05113ः यह ट्रेन 20 से 22 नवम्बर 2022 तक बलिया से 16.30 बजे चलेगी और फेफना, चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, इंदारा, मऊ और औड़िहार स्टेशनों पर रूकते हुए 19.30 बलिया पहुंचेगी।
वाराणसी सिटी-बलिया विशेष गाड़ी संख्या न. 05114ः यह ट्रेन 20 से 23 नवंबर 2022 तक वाराणसी सिटी से 20.30 बजे चलेगी और औड़िहार, मऊ, इंदारा,रतनपुरा, रसड़ा, चिलकहार एवं फेफना स्टेशनों पर रूकते हुए 23.30 बजे बलिया पहुंचेगी। इसके अलावा इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 08 कोच लगाए जाएंगे।