Ration Card e KYC Bihar: ध्यान दें राशन कार्ड धारक!  30 दिसंबर तक ई-केवाईसी का कार्य करें पूरा, लग रहा है कैंप

Saturday, Dec 20, 2025-01:01 PM (IST)

Ration Card e KYC Bihar: बिहार में सही लोगों तक राशन पहुंचाने के लिये सरकार लगातार प्रयास कर रही है और कड़ी में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सभी राशन कार्ड धारकों के लिये विशेष कैंप लगाने का निर्णय लिया है। इन कैंपों में आधार सीडिंग (ई- केवाईसी) की जायेगी। 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन लेने वाले सभी लाभुकों के लिये 30 दिसंबर से पहले ई- केवाईसी कराना अनिवार्य है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि केवल पात्र लोगों को ही राशन मिले। आधार सीडिंग होने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली और अधिक पारदर्शी, सुचारु और प्रभावी बनेगी, जिससे लाभुकों को समय पर राशन मिल सकेगा। साथ ही राज्य के वैसे राशन काडर्धारी जो आजीविका या अन्य कारणों से राज्य से बाहर निवास कर रहें हैं, उन्हें लौटने की जरुरत नहीं है, क्योंकि राशन काडर्धारियों के लिए ई- केवाईसी करने की सुविधा अब पूरे देश में उपलब्ध है। 

भारत सरकार ने संदिग्ध राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली डाटा साझा कर इसके सत्यापन का निर्देश दिया है। इसपर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्र में उपलब्ध संदिग्ध राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली डाटा का भौतिक सत्यापन कराकर त्वरित निराकरण करने के लिये कहा है। इसके लिये 17 से 30 दिसंबर तक विशेष कैंप लगाया गया है। अधिक जानकारी के लिये संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी- जिला आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। ई- केवाईसी के संबंध में किसी भी शिकायत या सुझाव के लिये विभागीय टॉल फ्री नंबर- 1800-3456-194 पर संपर्क किया जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static