Raksha Bandhan Mehndi Designs:राखी के दिन पाएं परफेक्ट लुक, इन मेहंदी डिजाइनों के साथ
Tuesday, Aug 05, 2025-09:01 AM (IST)

Raksha Bandhan Mehndi Designs 2025:बिहार सहित पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा। भाई-बहन के रिश्ते की इस अनोखी डोर को और मजबूत करने वाला यह पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को आता है। इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनसे जीवनभर साथ निभाने और रक्षा का वचन लेती हैं।
बिहार की पारंपरिक संस्कृति में इस त्योहार का खास महत्व है, जहां बहनें सिर्फ राखी ही नहीं, बल्कि श्रृंगार और मेहंदी के जरिए अपने प्यार का इज़हार करती हैं। खासकर इस दिन के लिए हाथों में रचाई गई मेहंदी को शुभता और प्रेम का प्रतीक माना जाता है।
मेहंदी से सजे हाथों के बिना अधूरा है रक्षाबंधन का त्योहार
राखी पर सजने-संवरने की तैयारियों में मेहंदी का डिजाइन सबसे खास माना जाता है। अगर आप भी रक्षाबंधन 2025 के लिए यूनिक और ट्रेंडी मेहंदी डिज़ाइन की तलाश में हैं, तो आपके लिए मोर, फूल और भाई के नाम वाली मेहंदी डिजाइन बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।
बिहार की बहनों में दिख रहा है मेहंदी डिजाइन का खास क्रेज
बिहार में रक्षाबंधन पर मेहंदी रचवाने का क्रेज युवतियों और लड़कियों में पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है। कई लड़कियां अपने भाई के नाम की इनिशियल्स वाली मेहंदी डिजाइन पसंद कर रही हैं, तो कई बहनें मोर, पत्तियां, और फुलहैंड जाली वाले डिजाइनों को चुन रही हैं। पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में मेहंदी आर्टिस्ट्स की बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है।
फ्रंट हैंड और बैक हैंड के लिए ट्रेंडी और ईजी मेहंदी डिजाइन
इस रक्षाबंधन अगर आप अपने हाथों को खास लुक देना चाहती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं:
भाई के नाम वाली मेहंदी | Rakshabandhan Mehndi
फूल और बेलों की पारंपरिक डिजाइन | Easy Mehndi ForRakshaBandhan
फ्रंट हैंड मोर डिजाइन | Front Hand Simple Mehndi Design
बैक हैंड सिंपल पटर्न्स | Back Hand Simple Mehndi
अरेबिक टच वाली ईजी मेहंदी | Easy Mehndi Design