राजनाथ सिंह का विपक्ष पर हमला- लालटेन का युग समाप्त, अब एलईडी का युग आ गया

Friday, Oct 30, 2020-06:42 PM (IST)

 

भागलपुरः भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की। साथ ही कहा कि नीतीश के दामन पर अब तक दाग नहीं लगे हैं और अब ‘‘तेल पिलावन लाठी रैली'' नहीं बल्कि विकास रैली होती हैं।

पीरपैंती के प्रगति मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि हम चरवाहा स्कूल नहीं खोलते बल्कि चरवाहों के बच्चों को आईएएस, आईपीएस, इंजीनियर और डॉक्टर बनाना चाहते हैं।

लालटेन का युग समाप्त, अब एलईडी का युग आ गयाः रक्षा मंत्री
वहीं लोगों से एनडीए को जनादेश देने की अपील करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि लालटेन का युग समाप्त हो गया है तथा अब एलईडी का युग आ गया है। दीपावली आ गई है, लक्ष्मी जी कमल के फूल पर बैठकर आती है। इसलिए तीर चलाइए, लालटेन बुझाइए और कमल का फूल खिलाइए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static