''अब कट्टा नहीं मिसाइल बनेगी'', राजनाथ सिंह ने की बिहार में रक्षा गलियारा खोलने की घोषणा

Saturday, Nov 08, 2025-05:42 PM (IST)

Bihar Election 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि बिहार में 'कट्टा' और 'लालटेन' का युग समाप्त हो गया है और राज्य अब देसी बंदूकों की जगह मिसाइल और तोप बनाने के लिए तैयार है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए, राजनाथ सिंह ने राज्य में एक रक्षा गलियारा खोलने की योजना की घोषणा करते हुए कहा, "मैं राजद के लोगों से कहना चाहता हूं कि अब कट्टा नहीं, तोप बनेगी... मिसाइल बनेगी।" 

"कट्टा और लालटेन का युग समाप्त हो गया"
एनडीए के घोषणापत्र को "अटल प्रतिज्ञा" या "भीष्म प्रतिज्ञा" बताते हुए, राजनाथ सिंह ने कहा कि "कट्टा" और "लालटेन" का युग समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा, "हम यह झूठा वादा नहीं करेंगे कि हम बिहार के हर घर में सरकारी नौकरी देंगे। यह आर्थिक रूप से संभव नहीं है। हमने रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया है और इसके लिए हमने बिहार में एमएसएमई कॉरिडोर और एक रक्षा गलियारा स्थापित करने की घोषणा की है।" 

बिहार के काराकाट विधानसभा क्षेत्र में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए, राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जाति और धर्म के नाम पर देश को बांटने और वोट हासिल करने के लिए तुष्टिकरण का सहारा लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने कहा कि 'कांग्रेस का मतलब मुसलमान और मुसलमान का मतलब कांग्रेस'। यह इस बात का उदाहरण है कि ये लोग वोट पाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं।' उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी धर्म की राजनीति नहीं की। उन्होंने कहा, "हमने कभी जाति या धर्म की राजनीति नहीं की। अगर हमने राजनीति की है, तो वह न्याय और मानवता की राजनीति रही है।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static