बिहार में सोनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर रेलवे अधिकारी की मौत, जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी पर चढ़ते समय फिसला पैर

Saturday, Oct 04, 2025-10:11 AM (IST)

Bihar News: बिहार के सोनपुर रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहलाने देने वाली घटना घटित हुई है। दरअसल यहां जोगबनी से दानापुर जा रही इंटरसिटी ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक रेलवे अधिकारी पैर फिसलने से गिर गए और ट्रेन से कटकर मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रेल अफसर की पहचान विजय कुमार सिंह के रुप में हुई है। वह प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर सोनपुर रेल मंडल कार्यालय के डिप्टी चीफ कंट्रोलर के पद पर कार्यरत थे। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया, इसी दौरान उनका पैर फिसला और वे ट्रेन से नीचे गिर गए। हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की खबर मिलते ही स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां दर्जनों लोग जमा हो गए और भयानक हादसा देख कांप उठे। परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पूरे स्टेशन परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static