रेलवे ट्रैक पार कर रहा था युवक....तभी आ गई ट्रेन, फिर जो हुआ, जानकर कांप जाएगी रूह
Thursday, Oct 02, 2025-01:46 PM (IST)

Saran News: बिहार में सारण जिला के छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से पश्चिम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मिश्रवलिया गांव निवासी स्वर्गीय भोला मांझी का पुत्र संजय मांझी (24) हिरानी बाग के समीप रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वहां रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस थाने को दी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।