कर्पूरीग्राम स्टेशन के पास बेपटरी हुआ रेल इंजन...राहत और बचाव में जुटे रेल अधिकारी, जानें कैसे टला रेल हादसा
Monday, Jun 26, 2023-07:46 PM (IST)

Samastipur (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) में एक बड़ा रेल हादसा टल गया जहां अचानक रैक पॉइंट पर खड़ी मालगाड़ी का बिना चालक के इंजन चल कर बेपटरी हो गया।
इंजन के 4 चक्के पटरी पर से उतरे
मामला पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेल खंड के बीच कर्पूरीग्राम स्टेशन का है। अचानक हुए हादसे से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
घटना की सूचना तत्काल रेल अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कर्पूरीग्राम स्टेशन के रैक पॉइंट पर खड़ी मालगाड़ी से सीमेंट अनलोड किया जा रहा था। तभी अचानक मालगाड़ी का इंजन चल कर बेपटरी हो गया। इस दौरान इंजन के 4 चक्के पटरी से उतर गए। वहां काम कर रहे मजदूरों के द्वारा तत्काल घटना की सूचना रेल अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव में जुट गए हैं।
रेल अधिकारी मामले की जांच में जुटे
रेल के अधिकारी जांच में जुटे हैं कि आखिर खड़ी ट्रेन का इंजन कैसे चल कर बेपटरी हो गया। हालांकि इस मामले पर फिलहाल रेल के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।