Rahul Gandhi: बिहार में राहुल गांधी का देसी अंदाज! तालाब में लगाई छलांग, फिर मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछली
Sunday, Nov 02, 2025-05:42 PM (IST)
Rahul Gandhi: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के लिए कुछ ही समय शेष बचा है। इससे पहले सभी सियासी दल जोर-शोर से मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं। सभी पार्टियों के दिग्गज नेता इस वक्त लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बेगूसराय जिले में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उनका अलग ही अंदाज देखने को (Rahul Gandhi fishing in Begusarai) मिला।
राहुल गांधी ने तालाब में लगाई छलांग
दरअसल, राहुल गांधी ने बेगूसराय में तालाब में छलांग लगाई और मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में भाग लिया। इस दौरान VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और अन्य भी मौजूद रहे। वहीं, अब इसका वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह न केवल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं, बल्कि ‘‘बड़े कारोबारी घरानों के रिमोट कंट्रोल'' के इशारे पर काम करते हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने बिहार के बेगूसराय जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बड़ी छाती होना ताकतवर होने की निशानी नहीं है। महात्मा गांधी को देखिए, उनका शरीर कमजोर था, लेकिन उन्होंने उस वक्त की महाशक्ति ब्रिटिश हुकूमत को झुका दिया।'' उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘दूसरी ओर, हमारे नरेन्द्र मोदी हैं, जो अपनी 56 इंच की छाती होने का दावा करते हैं, लेकिन जब ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान ट्रंप का फोन आया तो उन्हें घबराहट का दौरा पड़ गया और पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव दो दिन में खत्म हो गया। वह न सिर्फ ट्रंप से डरते हैं बल्कि अदाणी और अंबानी के रिमोट से चलते हैं।''

