Rabri Devi House Notice: "...इतना नीचे गिर गए", जानें राबड़ी आवास खाली कराने पर क्या बोले तेजप्रताप यादव
Wednesday, Nov 26, 2025-01:01 PM (IST)
Rabri Devi House Notice: बिहार सरकार द्वारा राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी (Rabri Devi) को नया आवास आवंटित किए जाने पर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) और बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है।
..गिर ही गए, लेकिन इतना नीचे नहीं गिरना था- Tej Pratap Yadav
राज्य सरकार के भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा कि राबड़ी देवी को 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के बजाय वैकल्पिक रूप से 39, हार्डिंग रोड स्थित सरकारी आवास आवंटित किया गया है। राबड़ी के आवास बदलने के मामले में उनके पुत्र और जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के संस्थापक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर नीतीश सरकार पर तंज कसा है। तेजप्रताप ने लिखा, ‘‘छोटे भाई (नीतीश कुमार) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और बड़े भाई के बंगले को खाली करने का आदेश दे दिया।'' उन्होंने लिखा, ‘‘गिर ही गए, लेकिन इतना नीचे नहीं गिरना था। इतिहास दोनों हाथों में कालिख लिए नीतीश कुमार का इंतजार कर रहा है।''
घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा?- Rohini Acharya
इधर, नीतीश सरकार के इस निर्णय पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि सरकार लालू प्रसाद का ‘‘अपमान'' कर रही है। रोहिणी ने अपने पोस्ट में भवन निर्माण विभाग के आदेश की प्रति साझा की है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लिखा, “सुशासन बाबू का विकास मॉडल। करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद का अपमान करना पहली प्राथमिकता। घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा? सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक कद का सम्मान रखें।'' उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद को किडनी देकर सुर्ख़ियों में आईं उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद गत 15 नवंबर को राजनीति और परिवार छोड़ने की घोषणा की थी।

