राबड़ी ने दिए राजनीतिक फेरबदल के संकेत, कहा- नीतीश को महागठबंधन में शामिल करने पर करेंगे विचार

1/1/2021 3:56:49 PM

पटनाः अरुणाचल प्रदेश में जदयू विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मची हुई है। ऐसी चर्चा है कि महागठबंधन नीतीश कुमार को अपने पाले में करना चाहता है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़े संकेत दिए हैं।

दरअसल, राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार को फिर महागठबंधन में शामिल करने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम नेता बैठकर विचार करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा बिहार में अरुणाचल प्रदेश जैसी घटना दोहरा सकती है। भाजपा जब कुछ देती है, तब पता चलता है।

बता दें कि इससे पहले भी राजद नीतीश कुमार को उनके साथ आने का ऑफर दे चुकी है। हाल ही में राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने के लिए राजद समर्थन कर सकती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static