पूर्णिया DM ने KFC में खो दी थी सगाई की अंगूठी, मैनेजर ने की वापस तो बोले- ईमानदारी के पूरे नंबर...

Tuesday, Jan 05, 2021-12:24 PM (IST)

 

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले से ईमानदारी की मिसाल पेश करता हुआ एक मामला सामने आया है, जहां पर केएफसी में पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार की इंगेजमेंट रिंग गिर गई थी। वहीं केएफसी की मैनेजर के द्वारा जब उस रिंग को वापस किया गया तो डीएम ने ट्वीट कर केएफसी की मैनेजर की खूब तारीफ की।

दरअसल, पूर्णिया के जिलाधिकारी 2 जनवरी को नए साल की पार्टी मनाने के लिए दिल्ली के एक केएफसी में खाना खाने गए थे। केएफसी से निकलकर जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी सगाई की अंगूठी उनकी अंगुली में नहीं थी। डीएम साहब की सारी रात इसी बेचैनी में गुजरी कि उन्होंने सगाई की अंगूठी खो दी लेकिन रविवार के दिन उनकी ये बेचैनी तब दूर हो गई, जब अगले दिन केएफसी की आउटलेट मैनेजर सुमन ने उनकी अंगूठी वापस लौटा दी।

वहीं डीएम ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर केएफसी की आउटलेट मैनेजर को धन्यवाद दिया और लिखा- '# NewYear2021 शुरू करने के लिए एक सकारात्मक कहानी मेरी सगाई की अंगूठी कनॉट प्लेस स्थित @KFC_India में मेरी उंगली से फिसल गई थी। आउटलेट मैनेजर सुमन ने अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ इसे मेरे दोस्त गौरव को सौंप दी। ईमानदारी के लिए पूरे नंबर।'



बता दें कि खाना खाने के दौरान डीएम की उंगली से सगाई की अंगूठी फिसल गई थी। इसके बाद केएफसी की मैनेजर को उनकी अंगूठी मिली तो उसने उसे संभालकर रख दिया। इसके बाद अगले दिन डीएम के दोस्त गौरव को दे दी।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static