पूर्णियाः कब्रिस्तान से संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Friday, Jul 15, 2022-12:30 PM (IST)

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां कब्रिस्तान से संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश मिली है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

सूत्रों के अनुसार, घटना पूर्णिया जिले के केनगर थाना वनभाग चौक स्थित कब्रिस्तान की है। मृतक की पहचान गोपाल कुमार सिंह के 35 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार सिंह के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि आशीष कुमार सिलीगुड़ी में नौकरी के लिए निकला था लेकिन वह सिलीगुड़ी ना जाकर कब्रिस्तान पहुंच गया। वहीं मृतक के दोनों हाथों में जख्म के निशान है और पास में एक थैली में 5 सल्फास की गोलियां भी मिली हैं। इसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

वहीं घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static