Public Holiday: बिहार में कल छुट्टी की घोषणा, स्कूल-कॉलेज, सरकारी संस्थान रहेंगे बंद
Monday, Nov 10, 2025-12:01 PM (IST)
Public Holiday: बिहार में कल यानी 11 नवंबर को कई जिलों में छुट्टी (Public Holiday) की घोषणा की गई है। इस दौरान सभी सरकारी संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। दरअसल, 11 नवंबर को बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होगा। इसके चलते कई जिलों में सरकारी छुट्टी (Government Holiday) घोषित की गई है।
20 जिलों में होगा मतदान ।। Bihar Election 2025 Holiday
मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा और 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन जिलों में स्कूल भवनों का उपयोग मतदान केंद्रों के रूप में किया जाएगा, इसलिए शिक्षण कार्य पूरी तरह स्थगित रहेगा। दूसरे चरण में राज्य के जिन 20 जिलों में मतदान होगा, उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास जिला शामिल हैं।
बता दें कि मतदान के दिन सरकारी संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर आमतौर पर बंद (Public Holiday) रहते हैं, क्योंकि वहां के कर्मचारी चुनावी कार्यों में शामिल होते हैं। वहीं सरकारी संस्थानों के साथ-साथ गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों को छुट्टी का लाभ मिलेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135 (ख) के अनुसार, सभी श्रमिकों व कामगारों को लोकतंत्र में सहभागिता के लिए मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश प्राप्त करने का अधिकार है।

