नीतीश ने यूपीएससी 2022 में सफल अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी

Wednesday, May 24, 2023-09:45 AM (IST)

पटना, 23 मई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस बार संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष चार में लड़कियां ही रहीं हैं। उन्होंने शीर्ष चार में स्थान प्राप्त करने वाली इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा हरति एन. एवं स्मृति मिश्रा को विशेष तौर पर बधाई देते हुये कहा है कि यह बेहद खुशी की बात है।

उन्होंने कहा कि पटना से संबंध रखने वाली इशिता किशोर ने प्रथम स्थान एवं बक्सर की गरिमा लोहिया ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है। देश की बेटियों की यह सफलता आधी आबादी को प्रेरणा प्रदान करेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static