अपराधियों के हौसले बुलंदः मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Tuesday, Feb 21, 2023-11:58 AM (IST)

गया: बिहार में अपराध (crime increased in bihar) का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हत्या, लूट, अपहरण, गैंगरेप जैसी वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है। ताजा मामला गया जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने मंगलवार की सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी।

मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहा था प्रॉपर्टी डीलर
जानकारी के मुताबिक, मामला गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान अरुण पासवान (45) के रूप में हुई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कटारी हिल मुहल्ला निवासी प्रॉपर्टी डीलर अरुण पासवान हर रोज़ की तरह अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के लिये जा रहे थे। इस दौरान चंदौती-कटारी रोड स्थित भारत गैस एजेंसी के समीप पूर्व से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उनको चार गोलियां मारी है, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को सड़क हादसे की सूचना मिली, लेकिन जब वह वहां पर पहुंचे तो देखा गोली मारी गई थी।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है। कुछ खोखे बरामद किए गए हैं। इसके अतिरिक्त मामले की छानबीन की जा रही है। बता दें कि घटना के बाद परिजनों ने सड़क को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी और आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static