गया में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर के सिर पर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां

Tuesday, Aug 03, 2021-02:47 PM (IST)

गयाः बिहार के गया जिले से एक सनसनीखेज मामले सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं प्रॉपर्टी डीलर की जमीन की खरीदारी के विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, घटना गया के मेडिकल थाना क्षेत्र की है, जहां पर नामा पंचायत के मड़ई गांव के रहने वाले विनय सिंह अपनी बाइक से किसी काम के लिए घर से अकेले निकले थे। इसी बीच ओटीए गेट के पास सामने से आ रहे बाइक सवार 3 बदमाशों ने उनके सिर में ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि लोग जमीन की खरीदारी और लेन-देन में हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस के द्वारा हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static