बहुचर्चित चारा घोटाला के मामले में RJD अध्यक्ष लालू यादव समेत 3 के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी
Thursday, Feb 17, 2022-09:17 AM (IST)

पटनाः अविभाजित बिहार में हुए अरबों रुपए के बहुचर्चित चारा घोटाला के एक मामले में पटना स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत तीन लोगों की उपस्थिति के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आदेश दिया।
चारा घोटाला मामलों की सुनवाई के लिए पटना में गठित सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश प्रजेश कुमार के न्यायालय में मामले में आरोपित लालू प्रसाद यादव, पूर्व सांसद आर. के. राणा एवं एक अन्य की ओर से उनके वकीलों ने आवेदन दाखिल कर न्यायालय को सूचित किया था कि उनके मुवक्किलान रांची स्थित सीबीआई की एक विशेष न्यायालय से चारा घोटाले के ही एक अन्य मामले आरसी 47/ए96 में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची के होटवार जेल में बंद हैं।
आवेदन पर सुनवाई के बाद अदालत ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आईजी जेल झारखंड के माध्यम से प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आदेश दिया है। साथ ही अदालत ने यह भी निर्देश दिया है कि यदि सशरीर प्रोडक्शन में कठिनाई हो तो इन अभियुक्तों को प्रस्तुत मामले में अगली तिथि पर सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करने की व्यवस्था की जाए। अदालत ने इस मामले में सीबीआई को अपना गवाह पेश करने और उपरोक्त अभियुक्तों की उपस्थिति के लिए 25 फरवरी 2022 की अगली तिथि निश्चित की है।
मामला अविभाजित बिहार के भागलपुर जिले के बांका उप कोषागार से फर्जी विपत्रों के आधार पर पशुपालन विभाग में की गई लाखों रुपयों की अवैध निकासी का है। लालू प्रसाद यादव, आर. के. राणा और बेक जूलियस समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में आरोपित हैं। सीबीआई ने आरसी 63/ए96 के रूप में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की थी और 40 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। कई आरोपितों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में इस मामले में 26 लोगों के खिलाफ सुनवाई जारी है।