जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने सकरी निरीक्षण भवन का किया निरीक्षण, शेष कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के दिए निर्देश
Saturday, Nov 30, 2024-06:22 PM (IST)
पटना: जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने शनिवार को मधुबनी जिले के सकरी प्रखंड में पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल, सकरी अंतर्गत निर्माणाधीन विभागीय निरीक्षण भवन का स्थल निरीक्षण किया और शेष कार्यों को समय सीमा के अंदर शीघ्रता से पूरा कराने के निर्देश दिये।
जल संसाधन विभाग द्वारा सकरी निरीक्षण भवन की संरचना का निर्माण लगभग पूर्ण करा लिया गया है। इसका सौंदर्यीकऱण एवं अन्य कार्य जारी है। योजना के सभी कार्यों को फरवरी 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।
स्थल निरीक्षण के दौरान अभियंता प्रमुख (सिंचाई सृजन) एनके झा, अधीक्षण अभियंता (मॉनीटरिंग अंचल, पटना) अनिल कुमार मंडल सहित विभाग के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।