नीतीश के CM बनने पर प्रशांत किशोर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- थके हुए नेता के लिए तैयार रहे बिहार

Tuesday, Nov 17, 2020-11:21 AM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के सातवीं बार शपथ ग्रहण करने के बाद उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा ने इस पद पर ‘मनोनीत' किया है और राज्य को कुछ और सालों तक ‘एक थके हुए और राजनीतिक रूप से महत्वहीन हो गए नेता' के प्रभावहीन शासन के लिए तैयार रहना चाहिए।

कभी नीतीश के करीबी सहयोगी रहे किशोर को जदयू उपाध्यक्ष बनाया गया था लेकिन उनके स्वतंत्र और अक्सर विरोधाभासी विचारों की वजह से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। किशोर ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा मनोनीत मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार को बधाई। मुख्यमंत्री के रूप में एक थके और राजनीतिक रूप से महत्वहीन हुए नेता के साथ बिहार को कुछ और सालों के लिए प्रभावहीन शासन के लिए तैयार रहना चाहिए।''

बता दें कि ट्विटर पर बहुत सक्रिय रहने वाले प्रशांत किशोर ने पिछले करीब चार महीने में यह पहला ट्वीट किया है। वे बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कहीं नजर नहीं आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static